Skip to main content

Posts

Showing posts with the label motivational thoughts for students in hindi

Top 5 motivational thoughts for students in hindi

Motivational Thoughts For Students In Hindi | Motivation चाहे Hindi में हो या English में लेकिन प्रेरक होना चाहिए। आज Students अपने Thoughts को ध्यान में न रखते हुए आगे बढ़ते है। वो सिर्फ पढ़ाई पूरी करके नौकरी करने के लिए पढ़ते है, जो की छात्रों के लिए नुकसान दायी होता है। ऐसा करने से Student पढाई में ध्यान नहीं दे पाते विषयों में दिलचस्पी नहीं लेते क्यूंकि वो अपने विषयों के प्रति motivate नहीं है। कुछ कारण शिक्षक के भी होते है, की वो छात्रों को अच्छे से Motivate नहीं कर पातें। इसका नतीज बहुत अच्छा तो नहीं आता लेकिन Students को अगर Motivate करके शिक्षा की और लाया जाए तो बहुत अच्छा रहता है। ऐसे में Student सफल बनते है, Motivated रह्ते है और अपने Thoughts से दूसरों को भी Motivated करते है। तो इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुऐ हमने कुछ चुनिंदा Thoughts के माध्यम से Students को Motivated करने की कोशिश की है। अगर आपको अच्छा लगे तो अपने Doston के साथ सांझा जरूर करना। 1. Motivational thoughts for students in Hindi 1. आज जो आप कर रहे है,  कल वही आपके भविष्य का फैसला करेगा।...