Golden thoughts of life in hindi | Golden thoughts of life are some amazing ideas in Hindi that will calm and inspire your mind. Deep in love are deep golden thoughts that inspire you to love. Such a confluence of golden thoughts that will fascinate your mind 1. Golden thoughts of life in hindi वक़्त तब तक साथ देता है जब तक आप में आत्मविश्वास है। दुनिया को समझने से पहले खुद को मजबूत कर लो, नहीं तो ये दुनिया कुचल के रख देगी आपके होंसलो को। हर तरफ तेरा ही सरूर होगा, जब लोगो में तेरे नाम का गरूर होगा। वो सपने ही क्या जिनमे हक़ीक़त न हो। हर परिश्रम के साथ तेरा कर्म जुड़ता है इसलिए जो भी कर परिश्रम से कर। 2. golden thoughts of life in hindi status लाजवाब होते है वो लोग जिनके पीछे दुनिया चलती है। हर दिन को सुबह की तरह जी तेरा हर अधूरा काम पूरा होगा। श्याम वही है जो ढल जाए, सफलता वही है के दुशमन भी जल जाए। एक चिंगारी की तरह चल, एक दिन लहरा के आग में बदल जायेगा। रोना मत असफलता पे, नहीं तो दुश्मन ख़ुशी से मर ...