Shayari sad love in hindi | sad love shayari in hindi for girlfriend with image hd, shayari sad love hindi download images, shayari in hindi for love bewafa. कितना बुरा होता है जब किसी का दिल टूट जाता है। ऐसा लगता है, के अब जिंदगी में कुछ नहीं रहा लेकिन मेरे दोस्त जिंदगी को जीना है, तो सब कुछ
भुला कर आगे बढ़ना ही पड़ता है। अगर दिल के दर्द को शब्दों में ब्यान करे तो कहते है के दिल का दर्द थोड़ा कम हो जाता है। तो बस अपने दर्द-ऐ-दिल को कुछ इस तरह ब्यान किया है, के दिलजले तो समझ ही लेंगे साथ में
उनके दिल तक भी दस्तक तो जाएगी। इसलिए मेरे दोस्त बिना SHARE किये मत जाना। क्या पता आपकी इबादत्त से किसी के दिल में महोब्बत जाग जाये किसी के लिए। Sharing is Caring.
Shayari sad love in hindi
मोहब्बत के रिश्ते कितने अजीब होते है,
दूर कितने भी हो लेकिन कितने करीब होते है,
हम मोहब्बत में लुट गये तो क्या,
ये तो अपने अपने नसीब होते है।
इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना ज़िन्दगी में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना ज़िन्दगी उदास रहती है।
1. love triangle sad shayari in hindi
अनजाने में हम अपने दिल गवा बैठे,
इस प्यार में धोखा खा बैठे,
अब उनसे क्या शिकायत करें,
हम बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे।।
टुटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके महोब्बत किसी से ये दिल रोता है,
2. sad love shayari in hindi for girlfriend with image
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जिसे हमने दिल में बसाया,
उसके दिल में कोई ओर होता है।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहे, मेरा क्या है........
मैं तो आईना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहे, मेरा क्या है........
मैं तो आईना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
3. very sad shayari for love in hindi
हर बात पे आँशु बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जखम हर किसी को दिखाया नहीं करते।
प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरे आम हो गए,
उसने दिल भी तब तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।
4. shayari sad love hindi download
महोब्बत की ज़ंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से डर लगता है।
हमसे पूछो कैसा होता है एक पल भी बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
ऐ दोस्त ज़िन्दगी तो बीत ही जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।
5. shero shayari sad love in hindi
गम ने हमें हसने न दिया,
जमाने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने ना दिया,
थक के जब सीतारो की पनाह ली,
नींद आयी तो तेरी याद ने सोने न दिया।
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं,
अगर मिले खुदा तो मांग लेंगे उसको,
सुना है खुदा मरने से पहले मिलते नहीं।
6. sad love shayari images in hindi download
आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहाँ,
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहाँ,
दिल को कैसे भी संभाल लेंगें,
पर आँखों के आँशु हम छुपाएं गे कहाँ।
गम इस बात का नहीं की तुम मिल न सकोगे,
बस दर्द इस बात का है,
के हम आपको भुला न सकेंगे।
7. sad shayari in hindi for love bewafa images download
बहुत चाहा उसको जिसे पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख कर आँशु तो पोंछ लिए हमने,
लेकिन हम किसी और के लिए मुस्कुरा न सके।
मेरी सारी नींदें उसके पास गिरवी है यारों,
जिससे जरा सी महोब्बत की थी हमने।
8. broken heart sad shayari in love in hindi
आज याद उसको करूँगा यारों,
जिसने कभी साथ देने के वादें किये थे।
हम तो बेवफा बन गए उनके लिए,
जिसको कभी ख्वाबों में भी शता न सके।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आँशु न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।
9. sad shayari about love in hindi
कभी सोचता हूँ वो क्यों मिली मुझे,
फिर ख्याल ये भी आता है के,
वो क्यों नहीं मिली मुझे।
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।
10. sad love shayari in hindi for boyfriend
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही मेरे हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
युहीं सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
कुछ लोग ज़िन्दगी से तो चले जाते है,
लेकिन दिल से कभी नहीं जा पाते।
महोब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूंगा,
बे-मिसाल सजा है, किसी बे-गुनाह के लिए।
11. hindi shayari sad love life
दर्द क्या होता है बताएंगे किसी रोज,
कमाल की ये ग़ज़ल सुनायेंगे किसी रोज,
उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फ़िज़ाओं में,
अगर मेरे हुए तो लोट के आएंगे किसी रोज।
कोई मिला हमें चाँद की चांदनी बनकर,
कोई मिला परियों की कहानी बनकर,
पर जिसको भी पलकों में बसाया हमने,
वो निकल गया आँख से पानी बनकर।
12. sad love shayari in hindi for girlfriend
पाने से ज्यादा खोने का मजा कुछ और है,
बंद आँखों से महोब्बत देखने का मजा कुछ और है,
यु तो हम तन्हाई में जी लेते,
पर तेरी यादों के साथ जीने का मजा कुछ और है।
यादों में तेरी तनहा बैठे है,
तेरे बिना लबों की हंसी गवा बैठे है,
तेरी दुनिया में अँधेरा न हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे है।
13. shayari in hindi love sad images download hd
दर्द कितना है बता नहीं सकते,
ज़ख्म कितने है बता नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँशु गिरे है कितने गिना नहीं सकते।
मेरी कलम से शब्द खो गए सायद,
आज वो भी बेवफा हो गए सायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे ही रो गए सायद।
14. sad shayari in hindi for love bewafa
तक़दीर तो देखो मेरे आंशुओं की,
इनका भी तेरी याद में बाह जाना लिखा था।
बेदर्द जमाने का बहाना सा बना कर,
हम टूट के रोते है तेरी याद में अक्सर।
गहरायी प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कभी तन्हाई नहीं होती,
ऐ-दोस्त प्यार जरा संभल के करना,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवाई नहीं होती।
14. sad love shayari in hindi for gf
तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगा,
मेरे दिल को गहराईयों से तड़पाएगा,
जो तुमने किया दुश्मन भी ऐसा नहीं करता,
देख लेना एक दिन तू भी बहुत पछतायेगा।
हसीनो ने हसींन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेस किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफाई को,
औरों ने तो क्या उन्होंने भी वाह-वाह किया।
16. sad love shayari in hindi with image
कैसी अजीब ये तुझसे जुदाई थी,
के तुझे अलविदा भी न कह सके,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
के तुझे बेवफा भी न कह सके।
बड़ा शौंक था उन्हें मेरा आशियाना देखने का,
जब देखि गरीबी मेरी तो रास्ता बदल लिया।
दो दिलों की धड़कनो में एक साज होता है,
सबको अपनी महोब्बत पे नाज होता है,
उस में से हर एक बेवफा नहीं होता,
उस की बेवफाई के पीछे भी कोई राज होता है।
Famous Search:
- sad love shayari in hindi for girlfriend 2 lines.
- shayari in hindi love sad images hd download.
- sad love miss you shayari in hindi.
Little Request:
तो दोस्तों कैसी लगी आपको shayari sad love in hindi | comment करके जरूर बताये और आपको किस तरह की शायरी पसंद है, ये भी जरूर लिखे हम आपके लिए और भी बेहतरीन शायरी collection लेके आएंगे। पसंद आये, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें। facebook, Twitter, Whatsapp, reddit on Social media.
Also Like:
- hindi shayari of love romantic: Best💕11
- shayari to impress a girl for her beauty
- happy new year shayari 2020
- Hindi thoughts for school assembly
- aaj ka suvichaar, aankhein khol dega
- 21 motivation status in english
- 21 best quotes for whatsapp status
- 21+ Motivational Quotes For Students eng.
- Funny Shayari about girlfriend in Hindi
- Broken Heart Shayari In Hindi | Telling by Story
Comments
Post a Comment